रायसेन ।जिले की तहसील देवरी के ग्राम मोथा में भतीजी की शादी में शामिल होने गए 32 वर्षीय शिक्षक मलखान लोधी की करंट लगने से मौत हो गई।मृतक शिक्षक मलखान लोधी सिंगरौली मैं पदस्थ थे, उनका 11 वर्षीय बेटा भी है।
शिक्षक मोथागांव में भतीजी की शादी में परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे थे। गुजरी रात को फ्रीज में से वह कुछ सामान निकालते समय उन्हें करंट लग गया। 2 घंटे तक वे किचन में ही बेहाश पड़े रहे। जब पत्नी किचन में पहुंची तो परिजनों को पता चला। उन्हें तत्काल उदयपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।