धीरज जॉनसन दमोह
मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की दमोह यूनिट का सम्मेलन एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ।जिसमें राज्य इकाई से सचिव कामरेड वीरेंद्र रावल, कामरेड सचिन तलरेजा और सतना इकाई के कोषाध्यक्ष कामरेड प्रशांत केसरवानी की उपस्थिति रही। दमोह इकाई के अध्यक्ष कामरेड ऋषि तिवारी के द्वारा सभी कामरेड का स्वागत किया गया. दमोह इकाई के सचिव कामरेड साहब खान द्वारा सेक्रेटरी रिपोर्ट और दमोह यूनिट कोषाध्यक्ष कामरेड सौरभ खरे द्वारा लेखा-जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सहमति प्रदान की। कामरेड वीरेंद्र रावल द्वारा सेल्स प्रमोशन एंप्लॉय एक्ट और वर्तमान में सरकार द्वारा श्रम कानून को बदलने से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया, इसके साथ ही एमपीएमएसआरयू दमोह इकाई के चुनाव अधिकारी कामरेड अरुण गुप्ता और कामरेड जगदीश अग्रवाल द्वारा नई इकाई के लिए चुनाव संपन्न करवाया, जिसमें नए अध्यक्ष कामरेड पंकज सेन, सचिव कामरेड सौरभ खरे, उपाध्यक्ष कामरेड शिवम तिवारी, कोषाध्यक्ष कामरेड आशीष पौराणिक, सहसचिव कामरेड रहीम खान और कामरेड अभिषेक ठाकुर को चुना गया। नई कार्यकारिणी सदस्यों में कामरेड आदित्य, पारस, मयंक, सुरेन्द्र, दीपक, जयकांत, शुभम चुने गए। कार्यक्रम के अंत में कामरेड सफीक खान द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कामरेड वेंकटेश शर्मा, विजय श्रीवास्तव, अमिताभ शुक्ला, अभय खरे, संजीव जैन, विक्रम साहू, राम गौतम, प्रशांत जैन, दिनेश विश्वकर्मा, संदीप खरे, नीलेश राजपूत, हेमंत नामदेव, नारायण ठाकुर,धर्मेन्द्र ठाकुर, अजय, विकास, वैभव जैन, पप्पू कुमार, पंकज मिश्रा, तरूण गर्ग, मनीष कोष्ठी, शैलेन्द्र कुमार, आकाश सोनी, गणेश पटैल, जगमोहन, शैलेन्द्र मिश्रा, लोकेश सोनी, यतिराज, सत्येन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र पाण्डेय, कमलेश रजक, दिनेश विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।