मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित घोड़ा पछाड़ नदी के पास बसे कई गांव के नागरिक अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
दीवानगंज के पास स्थित घोड़ा पछाड़ नदी लगातार बारिश होने के कारण दो दिनों से लगातार उफान पर है। नदी के उस पार बसे गांव सत्ती, बांसिया ,पिपरई, मुनारा ,हिनोतिया, भंवर खेड़ी, केम केखेड़ी पास घोड़ा पछाड़ नदी पड़ती है जरा तेज बारिश हो जाती है तो घोड़ा पछाड़ नदी पर बने पुल के ऊपर 2 से 3 फीट पानी आ जाता है। एक दर्जन से ज्यादा गांव नदी के उस पार पढ़ते हैं। इन सभी गांव के ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम के लिए भोपाल ,विदिशा, दीवानगंज, सांची और रायसेन, सहित अन्य जगह के लिए आते जाते हैं। पुलिस प्रशासन ने नदी के पुल पर पानी होने पर नदी पार ना करने का संकेतक बोर्ड लगा रखा है। लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। अगर पुल पार करते समय नदी का बहाव तेज हो जाए तो अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

पिछले साल मना करने के बावजूद भी एक व्यक्ति घोड़ा पछाड़ नदी पार कर रहा था तेज बहाव में बह गया था उसके दूसरे दिन उसका शव काफी दूर मिला था। इसके बावजूद भी ग्रामीण पुल पार कर रहे हैं।
इन गांवों के लोगों को आज भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या बरसात के दिनों में और भी गंभीर हो जाती है, जब नदी का जलस्तर बढ़ने पर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।