ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं बुद्धि के विधाता भगवान श्री गणेश के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया भव्य शुभारंभ
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 23 मे स्थित शीतल सिटी फेस-4 स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मालवीय रहे।
विद्यालय की प्रिंसिपल ईशा मालवीय एवं वाइस प्रिंसिपल नीत दागी के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सरोज दुबे, विकास मालवीय और शिक्षा अहिरवार सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव विश्व हिन्दू महासंघ जिला अध्यक्ष दिनेश मालवीय रहे।अतिथियों ने शिक्षकों के योगदान को समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव बताया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माता होते हैं और उनका मार्गदर्शन सदैव अमूल्य रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। नगर मंडीदीप के राजनीतिक दल पत्रकार बंधु समाजसेवी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर उपस्थित मंडीदीप नगर के मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार अतीक अहमद वरिष्ठ पत्रकार रामभरोस विश्वकर्मा मीडिया हाउस के संचालक अजय आहूजा पत्रकार अमित दागी पत्रकार रोहित ठाकुर दीपक शर्मा आकाश पाल दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र के संपादक राहुल बैरागी सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!