द यूनिटी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए संयुक्त लर्निंग एवं गेम्स गतिविधियाँ आयोजित
सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल। द यूनिटी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में डी पी एस स्कूल नीलबड़, एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलानी में विशेष लर्निंग एवं गेम्स गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रिया शर्मा ने बताया कि इस बार हमने प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल मे सामंजस्य बिठाते हुए बच्चों के लिए लर्निंग प्रोग्राम आयोजित करने का निर्णय लिया इसी तरताम्य मे DPS स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शानदार बैंड प्रेजेंटेशन से हुई। यह प्रस्तुति शिक्षिकाएँ श्रीमती सुष्मिता डे, संगीता वाधवा, फोज़िया अंजुम एवं इरफ़ान सर के मार्गदर्शन में दी गई। इसके बाद दोनों विद्यालयों के छात्रों ने संयुक्त बैंड प्रस्तुति देकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की सहभागिता ने यह स्पष्ट किया कि प्रतिभा संसाधनों पर निर्भर नहीं होती, बल्कि लगन और परिश्रम से निखरती है।

उत्साहपूर्ण वातावरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान DPS स्कूल के विद्यार्थियों ने शासकीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में DPS स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ.मुक्ता शर्मा तथा शासकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता इंदोरिया सहित शिक्षिकाएँ राधारानी, रागिनी पाराशर, सरिता दुबे, अनीता, परवीन, विभूति और चंद्रा जी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
प्रिया शर्मा ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना है ताकि वे यह समझ सकें कि सीमित साधनों के बावजूद शिक्षा, खेल और प्रतियोगिताओं में आगे बढ़कर जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मंजू सिंह, सचिव भारती मकरम, संयुक्त सचिव मिथु घोष, कोषाध्यक्ष क्रति शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मोना, सलाहकार प्रमोद शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक राधे तथा स्वयंसेवक प्रमुख अजी कोशी, और जयश्री शर्मा सहित फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही और कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान दिया।
फाउंडेशन की ओर से दोनों विद्यालयों के विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।