–सलामतपुर पुलिस को 4 स्थाई वारंटी पकड़ने में मिली सफलता
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
थाना पुलिस ने ऐसे दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो स्थाई वारंटी होकर 16 साल से मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे। इसके साथ ही अन्य दो वारंटियों को भी सलामतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शहवाल द्वारा हाल में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में कार्य योजना बनाकर अवैध शराब विक्रेताओं, अवैध शस्त्र रखने वाले, काफी अर्से से फरार बदमाशों, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु कार्य योजना एवं मुहिम चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी कड़ी में सलामतपुर पुलिस ने थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में 4 स्थाई वारंटियों जिनमें रामस्वरूप पिता हरलाल लोधी व पर्वत सिंह निवासी ग्राम मानपुर थाना नजीराबाद भोपाल 2 सगे भाई जो मारपीट के मामले में 2006 सोलह साल से फरार थे।और हुकुम सिंह पिता मोहन सिंह अहिरवार निवासी ग्राम बेसर कालोनी जो 34 आबकारी एक्ट में एक साल से फरार था। वहीं नरेश पिता अमोल सिंह निवासी अम्बाडी जो 2018 चार साल से 138 एनआईए चेक बाउंस के मामले में फरार था को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में सत्येंद्र दुबे चौकी प्रभारी दीवानगंज, सलामतपुर थाने के एसआई जीएस तोमर, प्रधान आरक्षक राजेश पठारिया, दिलीप रघुवंशी, साजिद खान, आरक्षक शशांक दीक्षित, मंगलेश मालवीय व आशीष शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।