रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर में ढोल ग्यारस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।
इस अवसर पर नगर के प्रमुख मंदिरों – रामराजा मंदिर, हनुमान मंदिर तथा राधाकृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।

शोभायात्रा बना आकर्षण ढोल ग्यारस पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा रामराजा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, बस स्टैंड चौक, स्टेशन रोड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। शोभायात्रा में झांकियों, सजाए हुए रथों, अखाड़ों और ढोल-ढमाकों ने विशेष आकर्षण बनाया। श्रद्धालु नाचते-गाते भक्ति रस में सराबोर नजर आए।
सामाजिक संगठनों की भूमिका
नगर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने प्रसादी वितरण, शीतल जल व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन कर उत्सव को भव्य रूप प्रदान किया। महिलाओं और बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

भक्ति और उत्साह से सराबोर नगर
पूरे दिन नगर का माहौल भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। दुकानों और घरों में सजावट के साथ जगह-जगह भजन-कीर्तन गूंजते रहे। ढोल ग्यारस पर्व पर नगरवासियों ने आपसी भाईचारे और धार्मिक आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मंडीदीप नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन भार्गव मंडीदीप नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल मंडीदीप हिंदू सब समिति अध्यक्ष छुट्टी चौहान, के के चौबे, सुधीर भार्गव, परितोष राय, अभिषेक मीणा सुनील वर्मा, झुम्मक पाल सहित मंडीदीप नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे