सुरेंद्र जैन धरसीवा
चोरों का न कोई धर्म होता है न ईमान शायद इसीलिए वह उस अन्नदाता को भी नहीं छोड़ते जिसके खून पसीने से बोया अनाज खाकर वह जिंदा रहते हैं .तिल्दा पुलिस ने ऐसे ही चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.दरअसल तिल्दा के सरोरा निवासी किसान गजाधर साहू ने अपनी कृषि भूमि में फसल की सुरक्षा को लोहे का जालीनुमा तार लगाया था जो चोरी हो गया पीड़ित किसान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तिल्दा पुलिस ने इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया उनके पास से चोरी का तार ओर एक बाइक भी जप्त की जिन चार चोरों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं ईश्वर रात्रे उर्फ तोतरा पिता गिरधर रात्रे भगवती चेलक उर्फ राजू पिता बैसाखू चेलक, गोपी बघेल पिता नरेन्द्र बघेल उम्र, शिवकुमार टंडन उर्फ धन्नू पिता रूपचंद टंडन