– मप्र शिक्षक संघ के आयोजन में बढ़ चढ़ कर शिक्षकों और छात्रों ने की भागीदारी
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
मप्र शिक्षक संघ की पहल पर हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड के सभी स्कूलों में शिक्षकों एवं छात्रों ने संकल्प पत्र का वाचन कर शिक्षा और विद्यालय के प्रति स्वाभिमान, समर्पण और सुधार के प्रति संकल्प व्यक्त किया। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय एवं सांदीपनि विद्यालय में इस मौके पर बड़ी संख्या में मप्र शिक्षक संघ के सदस्यों, शिक्षकों व छात्र छात्राओं की मौजूदगी में संकल्प का वाचन किया गया।

आयोजन में सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य सुनील रजक, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य पीसी दिवार, मप्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष गिरीश चंदेल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शासन एवं शिक्षक संघ का लक्ष्य शिक्षा एवं शिक्षार्थी को उन्नत स्तर तक ले जाना है। इस हेतु शिक्षा और विद्यालय के प्रति स्वाभिमान, समर्पण और सुधार की भावना का जन-जन प्रसार आवश्यक है। इसी के साथ मुख्य तौर पर समर्पण जरूरी है, इसी के प्रति संकल्प व्यक्त कर आज से इसको आचरण में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूर्णतः रचनात्मक, प्रेरणात्मक और छात्र हितकारी है। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल विद्यालय परिसर तक सीमित न होकर समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और शालाओं को गौरवपूर्ण स्थान दिलाना है। सोमवार को ब्लाक के सभी स्कूलों में यह संकल्प दिलाया गया।