एमपी- यूपी बॉर्डर पर दिनारा चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली, परेशान एक ट्रक चालक ने गले में लगाया फंदा
– खुद वीडियो बनाया और वायरल कर दिया
– दिनारा चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का मामला
– इस चेक पॉइंट पर वसूली से दुःखी चालक ट्रक पर चढ़ा, गले में लगाया फंदा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
जिले के शिवपुरी -झांसी फोर लाइन हाईवे पर दिनारा बैरियर पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली रुक नहीं रही है। दिनारा बैरियर मध्य प्रदेश और यूपी को जोड़ता है और दोनों राज्यों के की सीमा लगती है। इस दौरान यहां पर ट्रक चालकों से आरटीओ और पुलिस मनमानी करते हुए वसूली करते हैं। इसी से परेशान एक ट्रक ड्राइवर ने गले में फांसी का फंदा लगाकर पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन कर डाला और यहां चल रही है अवैध वसूली को लेकर नाराजगी जाहिर की।
गले में फांसी का फंदा बांध लिया और खुद का वीडियो बनाया-
इस अवैध वसूली से परेशान एक ट्रक चालक ने प्रदर्शन किया। दिनारा थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर स्थित सिकंदरा आरटीओ चेक पॉइंट पर अवैध वसूली से दुःखी होकर चालक ट्रक पर चढ़ गया। गले में फांसी का फंदा बांध लिया और खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। दिनारा थाना पुलिस ने समझाकर चालक को नीचे उतारा और शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

अवैध वसूली के पैसे नहीं दिए तो चालान काट दिया-
बताया जाता है कि राजस्थान के जोधपुर स्थित जांगुवास निवासी श्रवण राम (33) पुत्र हरीराम विश्नोई का कहना है कि मेरा खुद का 6 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीजे 8249 है। ट्रक में 23 अगस्त 2025 को रांची झारखंड से उदयपुर राजस्थान के लिए केबल ड्रम भरकर ले जा रहा था। 25 अगस्त की शाम 4 बजे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचा। बैरियर लगाकर मुझे रोका। रुककर अपनी गाड़ी के कागज दिखाए। सारे कागज कंप्लीट होने के बावजूद भी मुझसे आरटीओ के कर्मचारियों ने धमकाकर अवैध रूप से 500 रु. मांगे। मैंने कहा कि मेरे सारे कागज कंप्लीट हैं तो पैसे किस बात के दूं। एक व्यक्ति मुझे आरटीओ के पास बोलेरो गाडी क्रमांक एमपी 13 जेडजे 3014 में लेकर गया। गाड़ी में बैठा व्यक्ति पैसे मांगने लगा और ऑनलाइन चालान काटने की धमकी दी। मैं वहां से निकल आया और थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर ऑनलाइन चालान कटने का मैसेज आया। मैं वापस आरटीओ बैरियर पर आया और पूछा कि ऑनलाइन चालान क्यों काटा। एक व्यक्ति ने कहा कि यहां से निकल, नहीं तो एक और चालान काट दूंगा। फिर दो-तीन लोग और आए और गाली गलौज करने लगे।
दिनारा पुलिस बोली जांच कर रहे हैं-
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना मिली कि थी कोई व्यक्ति फांसी लगा रहा था जिसके बाद मौके पर पहुंचे और चालक को समझाइश देकर थाने लाए। ट्रक चालक ने आवेदन दिया है उसकी जांच शुरू कर दी है।