– पढ़ने वाले बच्चों को ज्यादा समस्या
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के कई गांवों में आजादी के 79 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
ऐसे ही मामला जमुनिया पंचायत के गांव टापरा में देखने मिला है जहां पर अभी तक सड़क ग्रामीणों को पक्की सड़क उपलब्ध नहीं हो सकी है। जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं सहित ग्रामीण बारिश के समय दलदल में से होकर पक्के रोड तक पहुंचने को मजबूर है।
टपरा गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ,भवानी प्रसाद, कामता प्रसाद, चन्द्र भान शर्मा, सीताराम शर्मा बताते हैं कि हमने कई बार ग्राम पंचायत और सांची ब्लॉक सहित उच्च अधिकारियों तक रोड नहीं बने की शिकायत की है। लेकिन आज तक निराकरण नहीं हो सका है।
राम सिंह, भोले राम , महाराज सिंह, मंजीत सिंह और गोलु ठाकुर कहते हैं कि हमारी आधी से ज्यादा जिंदगी इस दलदल में से होकर गांव तक पहुंचने में निकल गई है आसपास के सभी गांवों में सड़के बना चुकी है लेकिन हमारे गांव तक अभी तक सड़क नहीं बन पाई है। जबकि प्रदेश में प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना चल रही है लेकिन हमारे गांव में आज तक सड़क नहीं बन पाई है हम रोज अपने रोजमर्रा के काम के लिए भोपाल विदिशा हाईवे 18 तक इसी दलदल में से होकर गुजरना पड़ता है।

भूरेलाल ,जगदीश शर्मा, राम स्वरूप शर्मा ,मल्लू शर्मा, काना शर्मा, ज्ञान सिंग ठाकुर ,भूरा ठाकुर कहते हैं कि हमारे गांव में बारिश के समय में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या गर्भवती महिलाओं को दीवानगंज, भोपाल या विदिशा अस्पताल तक पहुंचाना हो तो बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती है। कीचड़ बड़े दलदल में से इन लोगों को अस्पताल तक ले जाना नामुमकिन हो जाता है।
इनका कहना हे
हम रोज टापरा गांव से जमुनिया गांव में पढ़ने के लिए जाते हैं पूरे रास्ते में कीचड़ रहती है जिससे हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं। रोज घर आकर धोना पड़ता है।
आयुष ,शरीक छात्र
कच्चा रास्ता होने के कारण हमें घर से 2 घंटे पहले स्कूल निकालना पड़ता है और शाम तक ही स्कूल से घर आ पाते हैं क्योंकि पूरे रास्ते भर कीचड़ होने के कारण पैदल भी बड़ी मुश्किल से चल पाते हैं। कई बच्चे तो कीचड़ के कारण स्कूल नहीं जाते हैं।
– आस्था, काजल , पिहो छात्र
एक से डेढ़ किलोमीटर कच्चा रास्ता पड़ता है इस कच्चे रास्ते पर बारिश के समय पैदल चलना मुश्किल हो जाता है टापरा गांव से 30 से 35 बच्चे रोज पढ़ने के लिए जमुनिया स्कूल, दीवानगंज हाई सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य स्कूलों के लिए बच्चे आते हैं।
भंवरी गुलशन लोधी जनपद सदस्य