-बढ़ चढ़कर ग्रामीण बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
-पुरस्कृत कर कंपनी प्रबंधन ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
-फेक्ट्री परिसर में हुआ वृक्षारोपण
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
एक के बाद एक ओधोगिक इकाईयां अब ग्रामीणो के बीच अपनी छवि बनाने लगी हैं इसी तारतम्य में अब वंदना ग्लोवल लिमिटेड ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आसपास की ग्राम पंचायतों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे ग्रामीण बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की कंपनी प्रबंधन ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया वहीं फेक्ट्री परिसर में फलदार पौधों का रोपण भी किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वंदना ग्लोबल लिमिटेड, सिलतरा द्वारा 500 विभिन्न प्रजाति के करंज, काजु, बाटल पाम, शुबुल प्लीटाफार्म, गुलमोहर, अर्केशिया के पौधे रोपित किये गए ।
चित्रकला प्रतियोगिता
वंदना ग्लोवल लिमिटेड द्वारा इस अवसर पर आस पास के ग्रामों में बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं चित्रकला हेतु सामग्री का वितरण कंपनी प्रबंधन द्वारा ही किया गया प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को कंपनी परिसर में सम्मान आमंत्रित कर कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पारितोषिक पुरूस्कार प्रदान किया गया एवं शेष लगभग 200 बच्चों (पाँच ग्रामों के) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ट अधिकारी एन. के. चौधरी, संदीप दुबे , विकास गुप्ता, उल्ली रमन्ना, गोविन्द अग्रवाल के अलावा ग्राम पंचायत सोन्ड्रा, मुरेठी एवं बहेसर के सरपंच भी उपस्थित रहे।