शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन
बेगमगंज बार एसोसिएशन के निर्वाचन को लेकर चल रही प्रकिया में अध्यक्ष पद के लिए आज शुक्रवार को मतदान हुआ जिसमें संतोष प्रभाकर सिंह बुंदेला अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड. मतीन सिद्दीकी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एड. एसएन रावत ने बताया कि बेगमगंज अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर करीब 15 दिवस से प्रक्रिया जारी थी। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ जो सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चला। जिसके उपरांत 4 बजे निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतगणना की गई। कुल 87 मतदाता में से 85 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें संतोष प्रभाकर बुंदेला को 55 वोट मिले और हेमराज राठौर को 29 वोट मिले और एक वोट रिजेक्ट हुआ। संतोष प्रभाकर बुंदेला ने 26 मतों से विजय प्राप्त की।
वहीं 12 अगस्त को कार्यकारणी के पदों पर सिंगल फार्म होने से सभी पदाधिकारी निर्वाचित हो गए थे। जिसमें उपाध्यक्ष केएल चौरसिया, सचिव अमोघ शर्मा, सह सचिव रविनारायण रावत, कोषाध्यक्ष राजकुमार खरे, लायब्रेरी अध्यक्ष गंधर्व सिंह लोधी, कार्यकारणी सदस्य डीपी चौबे, अजब सिंह ठाकुर, संतोष घावरिया, शैलेष जैन, उमेश गुप्ता, धीरेंद्र सिंह गौर, राजेश यादव आदि को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
उपस्थित अधिवक्तागणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर एवं हारमाला पहनाकर बधाई दी।