प्राइमरी स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से बच्चों की जान का खतरा, पास भरे पानी में खेलते हैं छोटे बच्चे
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम कुल्हाड़ीया पर स्थित प्राइमरी स्कूल में बाउंड्री वाल ना होने के कारण शिक्षक और छात्र-छात्राएं हो रही है परेशान कुल्हाड़ीया नरखेड़ा रोड पर बने प्रायमरी स्कूल में बाउंड्री वाल ना होने से छात्र-छात्राओं को स्कूल में असुविधा हो रही है इसको लेकर शिक्षक ने शिक्षा विभाग से बाउंड्री वॉल बनवाने का आग्रह किया है ताकि बच्चों को स्कूल में सुविधा मिल सके। स्कूल के पास ही एक छोटी सी तलैया है इस तलैया में 4 महीने बारिश का पानी भरा रहता हैं। पानी के कारण मक्खी मच्छर सहित अन्य जीव जंतु का डर हमेशा छात्राओं को बना रहता है। पिछले साल स्कूल में ही एक जहरीला सांप निकल आया था जिस स्कूल में हड़कंप मच गया था। छोटे-छोटे बच्चे इसी तलैया के पास खेलते रहते हैं किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। स्कूल के सामने वीरवाई लगाई हुई है जिससे स्कूल के प्रांगण में कचरा ही कचरा दिखता है कुछ दिन पहले ही शिक्षक द्वारा स्कूल के ग्राउंड से कचरा साफ किया है बाउंड्री बाल ना होने से प्राइमरी स्कूल में रात के समय असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं जो वहां पर गंदगी करते हैं। प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में बच्चों को खेलने के लिए ग्राउंड बना हुआ है मगर बाउंड्री वाल ना होने के कारण ग्राउंड मैं हमेशा कचरा बना रहता है। तलैया का पानी स्कूल की बिल्डिंग से ही लक कर भरा हुआ है जिस कारण स्कूल की बिल्डिंग में हमेशा सीड बनी रहती है बाउंड्री वॉल बन जाने से छोटे-छोटे बच्चे तलैया के पास नहीं जा पाएंगे।