केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी नीतियों को कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में जनता तक पहुंचाएं- प्रहलाद भारती
– बदरवास में मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया भाग
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पंचायत व नगरीय चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। इसी क्रम में बदरवास में मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने भाग लिया ।
इस बैठक में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती को भारतीय जनता पार्टी मण्डल बदरवास द्वारा आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। आगामी 10 जून को बूथ स्तरीय “बूथ विजय संकल्प अभियान” कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। बूथ कार्यसमिति एवं की वोटर्स की बैठक बूथ में रहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ होगी। साथ ही बूथ की बैठक लेने हेतु दूसरे शक्ति केंद्र एवं मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जायेंगे।
बैठक के पश्चात पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर व दुपट्टा पहनकर ढोल ढमाकों के साथ सरकार एवं संगठन की उपलब्धियों के बारे में हितग्राही तथा जनता से विनम्रता पूर्वक भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री भारती ने कहा कि सभी कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की 08 वर्ष के विकास कार्य एवं जनहितैषी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचायेगे। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, मण्डल प्रभारी विपिन खेमरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत सिंह यादव, राधे श्याम बंसल, मण्डल महामंत्री शिशुपाल यादव, भोले यादव, राजकुमार परिहार एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।