बड़ा बाजार में होगी लाल बाग के राजा की धूम
अभिषेक असाटी बकस्वाहा
27 अगस्त से आयोजित होने वाले गजानन महोत्सव को लेकर नगर में तैयारियां जोरों पर है इस वर्ष नगर के बड़ा बाजार में आयोजित होने वाले गजानन महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बकस्वाहा के राजा – श्री गणेश दादा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के तत्वाधान में नगर के बड़ा बाजार में आयोजित गजानन महोत्सव के पंडाल में शोभायमान लाल बाग के राजा की 10 फिट लंबी प्रतिमा हेतु विशाल पंडाल, आकर्षक साज – सज्जा की तैयारियां जोरों पर है तो समिति द्वारा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने समस्त विभागों की उपस्थिति हेतु विभाग प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।
समिति द्वारा तय विशेष आयोजनों में प्रतिदिन 8:00 बजे महाआरती, दिनांक 27 अगस्त को भव्य-दिव्य कलश यात्रा, दिनांक 28 – 29 को डांडिया व गरबा महोत्सव प्रतियोगिता, दिनांक 3 – 4 व 5 सितंबर को माँ अन्नपूर्णा पूजन उपरांत 8 सितंबर को कार्यक्रम समापन एव प्रसाद वितरण कार्यक्रम तय किया गया है तो वही समिति द्वारा तय दैनिक रूपरेखा अनुसार मंगलमय भक्ति प्रसंग में 27 अगस्त को भव्य कलश यात्रा, सप्त दिवसीय कथा प्रारंभ सहित भागवत पुराण व गजानन सरकार की बैठकी, 28 अगस्त भीष्म स्तुति, कुंती स्तुति, सुकदेव पारीक्षित सवांद, बराह अवतार सहित माताओं बहनों द्वारा गरबा प्रस्तुति, 29 अगस्त विदुर प्रसंग, कपिल देवहूति संवाद, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत प्रसंग सहित गरबा प्रस्तुति, 30 अगस्त अजामिल चरित्र, प्रहलाद चरित्र, गजग्राह प्रसंग, समुद्र मंथन, वामन चरित्र, रामकृष्ण जन्म व क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा बुन्देली भजन संध्या, 31 अगस्त श्री कृष्ण बाल लीला, गिर्राज पूजन, माखन चोरी, छप्पन भोग सहित दही हांडी व मटकी फोड़ कार्यक्रम, 1 सितंबर महराज प्रसंग, मथुरा लीला, द्वारका प्रवेश, कृष्ण रुकमणी विवाह सहित आर्केष्ट्रा – भजन संध्या प्रस्तुति, 2 सितंबर द्वारका लीला, सुदामा कृष्ण प्रसंग, सुकदेव विदाई, भागवत पूजन सहित धार्मिक लोक नृत्य एवं भजन प्रस्तुति, 03 भोलेनाथ की बारात सहित आकाशवाणी कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति, 4 सितंबर रुद्राभिषेक व जलबिहार सहित भक्त माल कथा, 5 सितंबर गणेश महिमा एवं प्रियता सहित भक्तमाल कथा, 6 सितंबर हवन – पूजन व पूर्णाहूति, गौदान गणेश विसर्जन सहित प्रसाद वितरण कार्यक्रम तय किए गए है।