सुरेन्द्र जैन धरसीवा
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा में पर्यावरण दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया| जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं संयंत्र परिसर के अंदर कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण के प्रति जागरूकता रैली से की गई तथा परिसर के अंदर ही विभिन्न प्रकार के पौधे मूलतः करंज, बादाम, जाम जामुन, आम व अन्य छायादार तथा फलदार प्रजातियों सहित लगभग 550 पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री अभिषेक अग्रवाल (कार्यकारी निदेशक), श्री कुमार अग्रवाल ( निदेशक) श्री विवेक अग्रवाल (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), श्री रविंद्र के.वी.एस. के. एन. (प्रेसिडेंट, पैलेट डिविजन), श्री राहुल करवाल (वाइस प्रेसिडेंट, स्टील डिवीजन) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी शामिल हुए|
श्री संजय श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, पर्यावरण) ने इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “Only One Earth” में अपनी जानकारी सभी के साथ साझा की, समापन में वहां उपस्थित लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई|
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, पर्यावरण संरक्षण के लिए समुचित प्रयास हेतु कृत संकल्पित है|