श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
सी एल गौर रायसेन
आगामी 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहे श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन को लेकर रामलीला मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रामलीला मैदान स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हाल में आयोजित की गई। जिसमें रामलीला मेला आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसके तहत रामलीला महोत्सव की शानदार शुरुआत हो, रामलीला के लिए रामलीला आयोजकों से विचार विमर्श किया गया रामलीला मंच की साज-सज्जा पर भी विचार किया गया, रामलीला महोत्सव के लिए नगर में कई स्थानों पर हो होर्डिंग्स एवं बैनर लगाय जाने का भी निर्णय लिया गया रामलीला मैदान में लाइट डेकोरेशन, साउंड रामलीला मैदान के विस्तार आदि विषयों पर चर्चा की गई ।आयोजित बैठक में श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, महेश श्रीवास्तव, लीला सोनी, शंकर लाल चक्रवर्ती, जमना सेन, राजकुमार यादव, भूपेंद्र वर्मा, अनिल चौरसिया, अशोक सोनी, राजेश पंथी,कैलाश खत्री, नरेंद्र महेश्वरी, पंडित राजेंद्र शुक्ला, जगत प्रकाशशुक्ला, गंगा महाराज, मयंक चतुर्वेदी, मोहन राय, मनोज चौरसिया, लीला सोनी, लखन चक्रवर्ती, शिवराज सिंह कुशवाह, मुकेश शर्मा, महेश लोधी, बृज बिहारी मिश्रा, मोनू शर्मा, संजीव शर्मा,सीएल गौर, राधे सियाम चौरसिया,सहित अनेक धर्म प्रेमी मोजूद थे।