सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की ग़ैरतगंज तहसील क्षेत्र की गढ़ी घाटी में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे एक ट्रॉला हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि राहतगढ़ से ओबेदुल्लागंज की ओर जा रहे मालवाहक ट्राले क्रमांक RJ14 5691 के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे उतर गया।

हादसे के समय ट्रॉले में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। चालक रमेश गुर्जर (32), निवासी अजमेर, राजस्थान को किसी तरह की चोट नहीं आई है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉला खाली था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय प्रशासन को हादसे की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।