पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाई यात्रियों की जान
तारिक खान रायसेन
रायसेन। रविवार दोपहर रायसेन से ओबेदुल्लागंज जा रही एक यात्री बस दरगाह के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। हादसे के समय बस में सवार यात्री अपनी-अपनी मंज़िल की ओर जा रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने मौके पर अफरा-तफरी मचा दी। गनीमत रही कि हादसा इतना भीषण होने के बावजूद कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, हालांकि कई यात्री घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से आ रही थी और मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बस सीधा खेत में जा घुसी और पलट गई। आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की।
घटना की सूचना मिलते ही रायसेन थाना कोतवाली टीआई नरेंद्र गोयल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में पहुंचने के बाद घायलों का उपचार शुरू किया गया।

हादसे की जानकारी पाकर रायसेन नायाब तहसीलदार शैलेश सिंह और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) मंडरे जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने घायलों को हरसंभव चिकित्सीय सहायता और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क संकरी और मोड़ अधिक एव सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए, लेकिन कई बार लापरवाही और तेज रफ्तार दुर्घटनाओं की वजह बन जाती है।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने घायलों को उचित इलाज और सहायता का भरोसा दिलाया है।