कांवड यात्रा में शामिल आठ डीजे पर की पुलिस ने कार्रवाई
अनुराग शर्मा सीहोर
कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धाउलो की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा अब एक ओर कावड़िये की मौत के चलते मौत का आंकड़ा 8 पर पहुच गया .इसको मिलाकर मौत का आंकड़ा पहुंचा 8 पर।
साथ ही कोतवाली पुलिस ने कांवड़ यात्रा में सम्मिलित देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 8 डी जे के जप्त करने की कार्रवाई की गई .सभी को कोतवाली में खड़ा करवाया गया
इस सबन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि कोलाहल अधिनियम ओर यातायात बाधित अधिनियनो की धाराओं में मामला दर्ज कर समस्त 8 डी जे को जप्त किया है