उपेक्षित,पीड़ित समाज की सेवा करना ही संस्था का उद्देश्य- श्री विमल त्यागी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
सेवा भारती की समिति सदस्यों का वार्षिक प्रशिक्षण संस्था के बनवासी छात्रावास पर संपन्न हुआ जिसमें प्रथम उद्घाटन सत्र में श्री नवल किशोर जी शुक्ला (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के प्रांत संपर्क प्रमुख एवं सेवा भारती मध्य भारत के प्रांत सह सचिव) जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने बताया की सेवा भारती बस्तियों में एवं किन के लिए कार्य करती है । इन बस्तियों में रहने वाले निवासियों के बीच में हम किन-किन तरीकों से सेवा कार्य कर सकते हैं,
द्वितीय सत्र में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव ,सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के अलग-अलग सत्र आयोजित किये गये जिसमें उनके कार्य एवं दायित्व की चर्चा की गई ।
तृतीय सत्र में श्री उमेश जी भदोरिया ( सेवा भारती मध्य भारत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) जी के द्वारा शताब्दी वर्ष में सेवा भारती का कार्य विस्तार एवं हमारा कार्य स्वावलंबी कैसे बने इस विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । जिसमें उन्होंने बताया कि सिलाई , ब्यूटी पार्लर, अगरबत्ती, गुलाल ,झालर ,चप्पल मशीन, प्लंबर ,लाइट फिटिंग, मैकेनिक आदि कार्यों के माध्यम से हम समाज के लोगों को स्वाबलंबी बना सकते हैं
चतुर्थ सत्र में श्री विमल जी त्यागी (सचिव सेवा भारती मध्यभारत प्रांत ) जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ , उन्होंने आगे बताया कि हम किस तरह से अपने सेवा कार्यों का और विस्तार कर सकते हैं एवं समाज के सभी प्रमुख लोगों को हम किस तरह से अपनी संस्था से जोड़ें,कल्याण मंत्र के साथ में प्रशिक्षण का समापन किया गया !
इसके बाद दो केन्द्रो का अवलोकन किया गया जिसमें एक 1995 से संचालित सिलाई एवं मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र तथा एक संस्कार केंद्र का अवलोकन किया गया ।
श्री उत्तम सिंह जी कुशवाह जिला उपाध्यक्ष ने बाहर से आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में मंच संचालन जिला सचिव श्री महिम भारद्वाज द्वारा किया गया