सिलवानी रायसेन।स्टेट हाईवे 44 सिलवानी भोपाल मार्ग पर स्थित जुनियापुल के पास रेत से भरे डंपर के पीछे घुस गई जिसमें कार चालक सहित कार में बैठे दो सगे भाइयों की मौत हो गई घटना दिन मंगलवार देर रात की बताई जा रही है

सिलवानी दिन मंगलवार देर रात हुआ हादसा सबसे दिल दहला देने वाला था जिसमें गौरझामर निवासी दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों भाई अपनी इको वैन से सब्जी लेने भोपाल जा रहे थे। जब वे सिलवानी में सलीम ढाबे के पास पहुँचे, तभी रेत से भरे एक डंपर से उनकी वैन पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मृतकों के शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।