मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में एक महीने से डॉक्टर की उपस्थिति बहुत ही कम होने के कारण कई दिनों से मरीज परेशान हो रहे थे। साथ ही स्टाफ भी समय पर नहीं पहुंचने की बार-बार शिकायत मिलने पर सोमवार को सांची सीबीएमओ रवि राठौर ले अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित नर्स , अन्य स्टॉप, और मरीजों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को सुधारने पर जोर दिया। वही मरीजों को परेशानी होने की शिकायत मिलने पर होगी संबंधितों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
रवि राठौर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया गया। दीवानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, इसलिए ओपीडी के निर्धारित समय में स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित रहें। आकस्मिक स्थिति में रात के समय में भी प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहे। शाम की ओपीडी में सभी चिकित्सक सेवाएं प्रदान करें।
मरीज को उपचार लेने में विलंब या परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वही दीवानगंज सरपंच ने कहा कि अस्पताल में कैमरे उपलब्ध नहीं है जिस कारण अव्यवस्थाएं हो रही है अगर अस्पताल में कैमरा की व्यवस्था हो जाए तो यह समस्या कुछ हद तक हल हो जाएगी। स्टाफ में अस्पताल की पुराने बोर में पानी कमी होने की समस्या राखी। उस पर भी चर्चा कर सरपंच ने कहा कि आने वाले समय में एक नया बोर अस्पताल में कर दिया जाएगा।
स्टॉप ने कहा कि आने वाले समय में बजट के द्वारा अस्पताल में कैमरे की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस मौके पर सांची सीबीएमओ रवि राठौर, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, डॉक्टर उमेश यादव, नसीम खान, मुकेश साहू, जितेंद्र मीणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इनका कहना हे
कुछ दिनों से डॉक्टरों की कमी होने के कारण अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो रहा था बार-बार शिकायत भी मिल रही थी। लेकिन एक-दो दिन में नए डॉक्टर की जॉइनिंग होने वाली है उनके जॉइनिंग होने के पश्चात सुचारू रूप से दीवानगंज में एक डॉक्टर उपलब्ध रहेगा।
रवि राठौर सीबीएमओ सांची
1 महीने से लगातार 40 गांव के मरीज अस्पताल में नियमित रूप से डॉक्टर नहीं होने के कारण परेशान हो रहे थे लेकिन अब आश्वासन मिला है कि डॉक्टर दीवानगंज में परमानेंट मौजूद रहेगा। जिससे इन गांवों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
गिरजेश नायक दीवानगंज सरपंच