रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे औद्योगिक शहर मंडीदीप में इन दिनों होटलों में चल रहे देह व्यापार को लेकर भारी चर्चा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर की एक दर्जन से अधिक होटलों में गुप्त रूप से सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं को बुलाकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन होटलों में दिन-रात संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जाती हैं। अक्सर यहां बाहरी नंबर की गाड़ियाँ आती-जाती देखी जाती हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में चिंता और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
हालांकि, यह कोई नया मामला नहीं है। पूर्व में भी मंडीदीप की कुछ होटलों में पुलिस द्वारा छापेमारी कर कई बार अनैतिक व्यापार का खुलासा किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कारोबार थमा नहीं है। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं?
प्रशासनिक निष्क्रियता या मिलीभगत?
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को इस गतिविधि की पूरी जानकारी है!फिर भी कार्रवाई नहीं की जाती। कई बार जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा शिकायत करने के बावजूद, न तो कोई स्थायी कार्रवाई होती है! और न ही इन होटलों पर निगरानी रखी जाती है।
महिला सुरक्षा पर सवाल
इस तरह के अनैतिक धंधे सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए ही नहीं, बल्कि क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा हैं। अपराधियों के बढ़ते हौसले समाज के लिए एक बड़ा संकेत हैं! कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
जनहित में अपील
सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडीदीप की होटलों की तत्काल जांच की जाए, सेक्स रैकेट में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाए और होटल मालिकों के लाइसेंस रद्द किए जाएं।