Let’s travel together.

हर पेड़, हर साँस जीवन का रक्षा कवच अभियान के रूप में किया गया पौधरोपण

0 119

– वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा मंशापूर्ण मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

सावन की शुभ बेला में रिमझिम वर्षा के साथ हरियाली का सजीव संदेश लिए समाजसेवी संस्था वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा स्थानीय मंशापूर्ण मंदिर (कत्था मिल के सामने) में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से वैश्य महासम्मेलन ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा सिर्फ एक दिन का कर्तव्य नहीं, बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए एक संकल्प है। कार्यक्रम के दौरान पौधों की रक्षा हेतु 11 मजबूत लोहे के ट्री गार्ड लगाए गए ताकि यह हरियाली वर्षों तक जीवित रहे और आने वाली नस्लों को छाया, ऑक्सीजन और शुद्धता का उपहार दे सके।
जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अजीत जैन सिंघई व संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन (खतौरा) ने बताया कि इन दिनों वर्षाकाल के मौसम में वृक्षारोपण एक बीज, अनेक लाभ के रूप में एक पेड़ 20 सालों तक 118 किलो ऑक्सीजन देता है, यह सैकड़ों सांसों का जीवनदाता है। पेड़ बारिश को रोकते नहीं, धरती की कोख में सहेजते हैं, जिससे जलस्तर बढ़ता है। हर वृक्ष एक नि:शब्द योद्धा है, जो गर्मी को छाँव में बदल देता है, प्रदूषण को शांति में, इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए वैश्य महासम्मेलन संस्था के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भरत अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, दुर्गेश गुप्ता युवा संभाग प्रभारी, डॉ. रश्मि गुप्ता महिला संभाग प्रभारी, श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे महिला संभागीय अध्यक्ष, सुभाष खंडेलवाल जिला प्रभारी, राजेन्द्र गुप्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष, मनोज जैन अमोल कोषाध्यक्ष, श्रीमती रेखा अग्रवाल महिला जिला अध्यक्ष, श्रीमती बबीता अग्रवाल महिला नगर प्रभारी, श्रीमती शीला मित्तल नगर अध्यक्ष, श्रीमती तरुणा नीखरा मीडिया प्रभारी सहित मोनू बंसल, सुदर्शन अग्रवाल, उमाशंकर गुप्ता, पुजारी रिंकू महाराज व अन्य समाजजन ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं युवा प्रतिनिधियों की प्रेरणास्पद भागीदारी रही जिन्होंने पौधरोपण करते हुए संदेश दिया कि जो पेड़ आज हमने लगाया है, वह कल किसी बच्चे को छाँव देगा, किसी बीमार को ऑक्सीजन देगा, किसी पक्षी को बसेरा देगा, यह सिर्फ पौधा नहीं, हमारी भावी पीढिय़ों के जीवन की गारंटी है। वैश्य महासम्मेलन का यह प्रयास आने वाले वर्षों तक समाज को प्रेरणा देता रहेगा। यही सच्चा धर्म, यही सच्चा सेवा है। कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन कार्य. अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811