देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
हनुमान मंदिर कानाखेडा से मंदिर महन्त श्री चंद्रमा दास त्यागी महाराज के तत्वावधान में पूजा अर्चना कर कावड यात्रा का शुभारंभ किया गया यह कावड यात्रा मंदिर से शुरू होकर रंग ई गणेश मंदिर पहुंची जहां से जल लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ ।इस यात्रा का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार किया गया तथा पुष्प वर्षा की गई

इस यात्रा में नगर सहित आसपास के भारी संख्या में कावडियों ने हिस्सा लिया ।नगर पूरी तरह जयकारों से गूंज उठा ।इस कावड यात्रा में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे पुलिस व्यवस्था चौकस होते हुए कावडयात्रा हेतु सडको से वाहनों को हटाती देखी गई ।