मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत नरखेड़ा के गांव खेड़ा मैं दो दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण पुलिया बह गई। जिससे आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर किसी महिला की डिलीवरी होना हो या किसी को अस्पताल ले जाना हो तो अस्पताल तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है बीमार व्यक्ति या डिलीवरी वाली महिला को बैलगाड़ी से ले जाया जाता है क्योंकि इस मार्ग पर मोटरसाइकिल या फोर व्हीलर गाड़ी नहीं चल सकती है।
देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं आज भी ऐसे कई गांव है जहां पर आज भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है आज के समय में खेड़ा गांव की सड़क ना बनना सोच से परे है जबकि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हर गांव को हाईवे से जोड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं दूसरी ओर कहीं गांव आज भी सड़क के लोगों को तरसना पड़ रहा है। पिछले साल गांव वालों और सरपंच रामदयाल लोधी द्वारा चंदा इकट्ठा कर पुलिया पर मिट्टी डालकर मार्ग चालू किया गया था मगर 2 दिन पहले हुई भारी बारिश से पुलिया की मिट्टी पूरी तरह बह गई है। अब इस पार से उस पर जाना नामुमकिन हो गया है पुलिया के दोनों ओर से मिट्टी कट जाने के कारण अब पैदल भी चलना नामुमकिन हो गया है कई किसानों की जमीन नदी के उस पार पड़ती है पुलिया के दोनों तरफ की मिट्टी बह जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली भी नहीं जा पा रही है। कुछ किसानों के ट्रैक्टर ट्राली खेती किसानी के कार्य के लिए उस पार गए थे। नदी की पुलिया बह जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली घर तक नहीं आ पा रहे हैं। नदी पर मिट्टी कट जाने के कारण बच्चों और ग्रामीणों को नदी के अंदर उतरकर जाना पड़ रहा है। नदी के इस पार से उस पार तक एक खंबा रख रखा है जिस पर चढ़कर नदी पार करना पड़ रहा है ऐसे में अगर नदी का बहाव ज्यादा आ जाए तो अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
खेड़ा के पास ही सरार खेड़ा, दहीडा का खेड़ा,लाल बाबा का खेड़ा, टपरा, मेना खेड़ा यदि जगह पर 1000 से ज्यादा लोग रहते हैं। जो रोज इस पार से उस पार तक जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। हल्के राम लोधी ,सुरेश लोधी,थान सिंह बाबा,मुकेश कुमार लोधी,लाल सिंह लोधी,तोरण सिंह लोधी बताते हैं कि टूटी हुई पुलिया से निकलते समय हम सभी को डर लगता है कई बार हम जाते समय गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
इनका कहना हे
हम हर साल बारिश के समय में खासा परेशान होते हैं क्योंकि हमारी खेती पुलिया के उस पार पड़ती है। ट्रैक्टर ट्राली खेत तक नहीं पहुंच पाते हैं।
हल्के राम लोधी निवासी खेड़ा
मैं खेड़ा गांव से रोज मिलिट्री कैंप बालमपुर ड्यूटी करने जाता हूं जिस दिन पुलिया पर पानी चढ़ जाता है तो मैं ड्यूटी नहीं जा पाता हूं बारिश में अक्सर हम सभी गांव को लोग परेशान होते रहते है।
लक्ष्मी नारायण लोधी निवासी खेड़ा