Let’s travel together.

बारिश छोड़ गई गरीबों को दर्द के कई निशान,जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी

0 126

शरद शर्मा बेगमगंज, रायसेन 
नगर सहित क्षेत्र में एक कहावत चरितार्थ हो रही है – गरीबी में गीला आंटा। 48 घण्टे की बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। वहीं गरीबों के आशियाने भरभराकर या तो गिर गए या फिर दीवारें , छप्पन गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब डेढ़ सौ आवेदन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हो चुके हैं । जिनमें घर गिरने अथवा क्षतिग्रस्त होने के कारण आर्थिक सहायता दिए जाने की गुहार लगाई गई है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सर्वे कराकर उन्हें क्षतिपूर्ति देने की बात करते हुए तहसीलदार प्रमोद उइके ने बताया अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों का आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित क्षेत्र के पटवारी से सर्वे कराए जाने के उपरांत उन्हें नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

क्षेत्र में दो दिन के बाद आज कुछ देर के लिए राहत तो मिली लेकिन बारिश का दौर जारी है।नगर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। कई गरीबों के आशियाने धराशायी हो गए तो कई के क्षतिग्रस्त ।

जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
अतिवृष्टि से नगर के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र वार्ड क्र. 1 माला फाटक जगदीश मंदिर के पास मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से गरीब मजदूर रामलाल रैकवार का घर भरभराकर गिर गया। जिससे उन्हें 70 हजार के नुकसान होने का आंकलन किया गया है। वहीं थोड़ी दूर पर किशोरी लाल रैकवार के घर का एक हिस्सा गिरने से करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है।
दोनों पीड़ितों के आवेदन पर कस्बा पटवारी मनोज आठ्या द्वारा जांच प्रतिवेदन दिया जा रहा है।इसके अतिरिक्त प्राप्त आवेदनों पर भी तेजी से सर्वे कराते हुए आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए तहसीलदार एवं एसडीओ राजस्व को पटवारियों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने की बात की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811