– रायसेन जिला मुख्यालय पर बनी 32करोड़ की सड़क चौड़ीकरण की जांच की मांग
– निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने और राशि बसूली कराने की मांग
रायसेन ।शहर ब्लॉक कांग्रेस कैंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नगर की 32 करोड़ रुपए के सड़क चौड़ीकरण घटिया निर्माण से अवगत कराया था।सन 2020 से 2022 रायसेन नगर के सड़क चौड़ीकरण घटिया निर्माण की कंस्ट्रक्शन कंपनी IPC INDRA PAL CONSTRUCTION से बसूली कर ब्लेक लिस्ट की फाइल चलना चाहिए।ओर तत्कालीन पीडब्ल्यूडी अधिकारी किशन वर्मा (रायसेन से रिटायर्ड की पेंशन से वसूली) व एसडीओ रायसेन परमजीत सिंह जी के वेतन से बसूली होना चाहिए।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजू माहेश्वरी नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला शामिल थे।