– राज्यमंत्री का दतिया प्रवास के दौरान हुआ आत्मीय स्वागत
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
पोहरी के पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती शनिवार को दतिया प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पीताम्बरा पीठ दतिया में माँ पीताम्बरा के दर्शन किए इसके उपरांत पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल सहित दतिया जिले के महामंत्री एवं पूर्व विधायक आसाराम अहिरवार एवं राममिलन यादव के निवास पर शॉल, श्रीफल एवं फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। उनके दतिया प्रवास के दौरान बूथ विस्तारक योजना पर भी चर्चा हुई। इस दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती के साथ अशोक खंडेलवाल, दिनेश सहित दतिया जिले के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।