-अज्ञात व्यक्ति द्वारा साड़ी के ऊपर डाल दिया बिस्कुट का घोल
-महिला साफ करने लगी तो झोले लेकर भागे चोर
-घटना सीसी टीवी में हुई कैद
शरद शर्मा की रिपोर्ट
रायसेन जिले के बेगमगंज में स्टेट बैंक के सामने महिला को चकमा देकर 78 हजार रुपए लेकर भाग गए। अज्ञात व्यक्ति द्वारा साड़ी के ऊपर डाल दिया बिस्कुट का घोल महिला साफ करने लगी तो झोले लेकर चोर भाग गये।
जानकारी के मुताबिक नगर के स्टेट बैंक से ग्राम सहका निवासी महिला अपने पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आई हुई थी महिला द्वारा स्टेट बैंक से 75 हजार रुपए निकाले जिसके बाद वह बैंक के बाहर आई उसके ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिस्कुट का घोल साड़ी के ऊपर डाल दिया गया महिला जैसे ही साड़ी पर से घोल साफ करने लगी वैसे ही अज्ञात चोरों द्वारा मौका पाकर पैसों से भरा झोला लेकर भागे महिला द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस जुटी जांच में सीसीटीवी कैमरा की ले रही मदद वही मेला का आरोप है कि तुरंत पैसे चोरी होने की सूचना बैंक के कर्मचारियों एवं गार्ड को दी पर तुरंत कोई कार्यवाही नहीं की गई।