सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले के गैरतगंज में शनिवार को हाट बाज़ार के दौरान मुख्य सड़कों पर हाथठेला दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की लगातार अनदेखी से यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।

पिछले कुछ समय से नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। फल, सब्जी और अन्य सामान बेचने वाले हाथठेला दुकानदार, साथ ही कुछ स्थायी दुकानदार भी, अपनी दुकानें मुख्य सड़क मार्ग से सटाकर लगा रहे हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई है, बल्कि पूरे मुख्य मार्ग पर अव्यवस्था का माहौल बना रहता है। हाट बाजार के दिन तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, खासकर बस स्टैंड क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होता है। बस स्टैंड पर हाथठेला दुकानदार यात्री बसों के रुकने की जगह पर ही अपनी दुकानें लगा लेते हैं, जिससे यात्रियों और बस चालकों को भारी असुविधा होती है। इसके अलावा, दोपहिया और चारपहिया वाहन भी मनमाने ढंग से कहीं भी खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। वर्तमान में, मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसने समस्या को और बढ़ा दिया है।

शनिवार को लगे इस भयंकर जाम में कई आपातकालीन वाहन भी फंसे देखे गए, और कई स्थानों पर दुर्घटनाएं होते-होते बचीं। इन सबके बावजूद, दिन भर पुलिस या प्रशासन का कोई भी अमला व्यवस्था सुधारने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, और वे प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान देने की अपील कर रहे हैं।