क्षेत्र के किसानो की समस्या का करेंगे निदान,,बोले तहसीलदार
सी एल गौर रायसेन
राज्य शासन द्वारा जारी की गई तबादला सूची में तहसीलदारों के स्थानांतरण इधर से उधर किए गए हैं, जिसके तहत जिले की सिलवानी तहसील में पदस्थ तहसीलदार भरत सिंह मांडले का स्थानांतरण तहसील मुख्यालय रायसेन के लिए हुआ है यहां आकर उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है परिवार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर राजस्व संबंधी कामकाजों की जानकारी ली उसके पश्चात उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सिंह से भी भेंट की पदभार ग्रहण करने के पश्चात चर्चा करते हुए नवागत तहसीलदार भरत सिंह मांडले ने बताया कि रायसेन तहसील क्षेत्र के किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्षेत्र के किसानों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओ का हल किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश अतिक्रमण, रास्ता, चरोखर भूमि पर अतिक्रमण आदि मामले ज्यादातर सामने आते हैं जिन्हें हर संभव निपटाने का प्रयास किया जाएगा, तहसील कार्यालय में अपने कामों को लेकर आने वाले किसानों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े ऐसा हमारा पूरा प्रयास रहेगा।