Let’s travel together.

पड़रिया खुर्द में खेल मैदान और पौधारोपण के नाम पर 5.80 लाख का घोटाला

0 196

बिना कार्य किए पंचायत के खाते से निकाले गए लाखों रुपये

– ग्रामीणों का आरोप – सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से हुई राशि की हेराफेरी कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन
सिलवानी रायसेन। जनपद पंचायत सिलवानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पड़रिया खुर्द में विकास कार्यों को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर मिलीभगत से बिना किसी कार्य के ही लाखों रुपये निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। वर्ष 2021-22 में पंचायत रिकॉर्ड में खेल मैदान निर्माण और पौधारोपण कार्य दर्शाकर करीब 5 लाख 80 हजार रुपये की राशि आहरित कर ली गई, जबकि मौके पर कोई कार्य नज़र नहीं आ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार पंचायत रिकॉर्ड में बरगद के पेड़ के नीचे खेल मैदान निर्माण दर्शाया गया है, जिसकी लागत 1.35 लाख रुपये बताई गई है। लेकिन मौके पर न तो कोई खेल मैदान है और न ही नया निर्माण। केवल एक पुराना चबूतरा मौजूद है, और थोड़ी बहुत जो बजरी दिख रही है, वह भी ग्रामीणों और दुकानदारों की मदद से लाई गई थी।इसी प्रकार पंचायत भवन और स्कूल परिसर में पौधारोपण के नाम पर 4.45 लाख रुपये खर्च दिखाए गए हैं। लेकिन पंचायत भवन के पास पहले से सीसी रोड बनी हुई है और स्कूल परिसर में कहीं भी पौधे नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस फर्जीवाड़े की शिकायत कलेक्टर और जनपद अधिकारियों से की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, आहरित राशि को वापस पंचायत खाते में जमा कराया जाए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में पहले से ही खेल मैदान की भारी कमी है, जिससे युवाओं को अभ्यास और खेल गतिविधियों के लिए अन्य गांवों का रुख करना पड़ता है।
अब जब यह वित्तीय फर्जीवाड़ा सामने आया है, तो ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जनपद सीईओ नीलम रैकवार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही जांच दल गठित कर पड़रिया खुर्द पंचायत की जांच शुरू की जाऐगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811