रायसेन। आबकारी वृत्त बेगमगंज द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही में अवैध शराब जब्त कर 5 प्रकरण कायम किये हे एवं 2 आरोपी मौके से गिरफ्तार किया हे।
जिला कलेक्टर रायसेन श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपक अवस्थी के निर्देशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सुदीप तोमर (कंट्रोलर) एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सरिता चंदेल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बेगमगंज रविंद्र अहिरवार द्वारा क्षेत्र में अवैध मदिरा, विक्रय,परिवहन, संग्रहण एवं विनिर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों के आधार पर ग्राम प्रतापगढ़, महुआखेड़ा, परासिया, जामनपानी, मरेठी, सेमराखास में दबिश देकर कार्यवाही की । कार्यवाही में 8 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 25 पाव देशी मदिरा के जप्त किये।
म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)(क) तथा (च) के तहत प्रकरण कायम किये जाकर विवेचना में लिये गये।उक्त कार्यवाही मे जप्त मदिरा अनुमानित बाज़ार मूल्य रुपए 23000 /- आंकलित किया गया।
उक्तानुसार दबिश की कार्यवाही मे आबकारी मुख्य आरक्षक श्री निजाम खान, नगर सैनिक श्री कमलेश शर्मा, श्री अजय राजपूत का सहयोग रहा ।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपक अवस्थी द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध आगे भी पूरे रायसेन जिले में लगातार कार्यवाहियाँ जारी रहेगी।