मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित धोलाघाट हनुमान मंदिर दीवानगंज चौकी के सामने पुलिस द्वारा चालान काटे गए। सीट बेल्ट ना बांधने वाली गाड़ियों की चेकिंग की गई। साथ ही टू व्हीलर चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने पर भी चेकिंग की गई। जिसमें कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। चौकी प्रभारी वरुण सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि कई गाड़ियों को रोक कर चेक की गई। जिनमें एक फोर व्हीलर वाहन पर नंबर प्लेट ना होने पर चालान काटा गया। वही सात मोटरसाइकिल बालों का चालन बनाया गया। जिससे समन शुल्क 2600 सौ रुपए वसूल हुआ।
भोपाल विदिशा हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगती हुई नजर आई। जिसमें 8 चालान बनाए गए। चेकिंग होने से आने-जाने वाले राहगीर काफी परेशान होते रहे। कई मोटरसाइकिल चालक इधर-उधर से निकलने की जुगाड़ करते रहे। मगर पुलिस ने किसी को भी नहीं बक्शा।
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में सीट बेल्ट न बांधने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा यातायात नियम और सीट बेल्ट बांधने की नसीहत दी गई। इस दौरान कई वाहन चालको की पुलिस से नोक झोंक भी हुई मगर पुलिस वालों ने किसी की भी नहीं सुनी और चालान काटे गए। बता दे की पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसके बावजूद भी मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं लगते हैं जिससे उनको जान का खतरा बना रहता है।