-एसपी पंकज पांडे ने प्रेसवार्ता में किया हत्या के मामले का खुलासा
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन जिले के थाना ओबेदुल्ला गंज के तहत आशापुरी में एक युवक को जब अपनी ही पत्नी के दूसरे मर्द से अवैध संबंधों का पता चला तो वह आग बबूला हो गया। उसने साजिश रचकर उसकी पत्नी के आशिक को मौत के घाट उतार दिया। इस अंधेकत्ल का एसपी पंकज पांडे एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने रविवार को दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खुलासा किया। एसपी पांडेय ने मीडिया कर्मियों को बताया कि थाने के तहत आशापुरी के फूल सिंह पिता बाबूलाल जांगड़ा उम्र 55 वर्ष गांव के ही हरि नारायण भोई उर्फ हरिया पिता परम भाई उम्र 50 साल शमशान घाट के पास नग्न अवस्था में उसका शव पड़ा मिला ।उसके चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए। पुलिस ने मारा कायम कर धारा 194 बीएनएस का मामला दर्ज किया घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक की हत्या की हर एक पहलू की जानकारी अधिकारियों को दी गई। अंधेकत्ल होने की प्रक्रिया प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए एसपी पंकज पांडे द्वारा तत्काल अनुसंधान में लिया और आरोपी की गिरफ्तारी की योजना बनाई। एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में औबेदुल्लागंज की एसडीओपी शीला सुराणा थाना प्रभारी बीपी सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।मर्ग की जांच उपरांत पीएम रिपोर्ट और जांच में आए तथ्यों से मृतक हरि नारायण भोई उर्फ हरिया के शरीर में मारपीट से आई चोटों की वजह से मौत होना बताया गया। जिस पर अपराध धारा 103, 238 बीएनएस का केस दर्ज किया गया ।विवेचना के दौरान बताया गया कि मृतक को पवन वाल्मीकि के साथ आखरी बार देखा गया था। घटनास्थल का निरीक्षण स्थिति मेंसाक्ष्यों और गवाहों से बारीकी से पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि मृतक हरिनारायण भोई उर्फ हरिया पिता परमा भोई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर उसके साथ मारपीट कर निर्दयीयता से हत्या करना कबूल किया। साक्ष्य छुपाने के लिए मिथ्या सूचना कोटवार को देना और मृतक के शरीर पर पानी डालकर सबूत मिटाना कबूल किया। आरोपी पवन वाल्मीक पिता स्वर्गीय केशो राम उम्र 20 ग्राम आशापुरी थाना ओबेदुल्लागंज के बताए अनुसार उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में एसडीओपी शीला सुराणा थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह, उप निरीक्षक वैष्णवी जैन, हेड कांस्टेबल भोजराज सिंह सुनील पठारिया राजेश देशमुख धनराज यादव बलवान सिंह,आरक्षक रोहित यादव सौरभ दोहरे, शुभम यादव की विशेष भूमिका रही।