पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने प्रेस काँफ्रेंस में किया खुलासा
रायसेन। जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाने की पुलिस को घर में खून से लथपथ और हाथ पैर बंधी हुई महिला की लाख की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है उक्त जानकारी एस पी पंकज कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब के नशे में की थी लिविंग में रह रही महिला की बेरहमी से हत्या।
रायसेन जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे द्वारा रायसेन पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्या के मामले का खुलासा किया। जहां पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या की यह वारदात 8 अप्रैल को सामने आई थी,जब एक बंद कमरे से तेज दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी।
आपको बता दे की पुलिस को सूचना मिली कि अशोक परमार के मकान के एक कमरे से बदबू आ रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ,जिसकी पहचान हरियाणा निवासी किरण के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि किरण अपने साथी कृष्णा शर्मा के साथ लिविंग में उस मकान में किराए पर रह रही थी।पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि 4-5 दिन से दरवाजा बंद था और कोई हलचल नहीं दिख रही थी।पुलिस ने जब जांच तेज की तो सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर कृष्णा शर्मा को 5 अप्रैल को ही इलाके से भागते हुए देखा गया था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कृष्णा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 4 अप्रैल को शराब के नशे में उसने किसी बात को लेकर किरण से विवाद किया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या के इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।