मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शनिवार को हनुमान जी जन्मोत्सव दीवानगंज सहित आसपास के गांवों में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। सुबह से ही दीवानगंज में स्थित दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। क्योंकि भक्तगण सुबह से ही दुकानों पर झंडा चोला का सामान खरीदते हुए नजर आए। सुबह से ही मंदिरों में भजन, कीर्तन और झंडे, चोला चढ़ना प्रारंभ हो गए थे।
कई मंदिरों में एक दिन पहले अखंड रामायण पाठ भी प्रारंभ हो चुका था। जो शनिवार को यज्ञ समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। दीवानगंज में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, गुफा मंदिर, गुफा मंदिर,पुराने गुरुद्वारा मंदिर , अंबाडी के अयोध्या धाम मंदिर, गणेश चौक मंदिर, शिव पार्वती मंदिर,दीवानगंज सेमरा के रेलवे स्टेशन मंदिर, गायत्री मंदिर, सहित आसपास गांव के सभी मंदिरों में रामायण पाठ चलते रहे। कई मंदिरों में भजन कीर्तन दिन भर चलते रहे। ढोला घाट हनुमान मंदिर कुल्हाड़ीया ,रेंज हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ 24 घंटे हुआ। उसके बाद भंडारा प्रारंभ किया गया जो देर रात तक चलता रहा।
दीवानगंज ,अंबाडी, सेमरा, नरखेड़ा, जमुनिया ,सरार खेड़ा यदि गांव के लोगों ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया।
वही अंबाडी में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा निकाली। जो अयोध्या धाम से प्रारंभ होते हुए गणेश चौक ,शिव पार्वती मंदिर ,साहू मंदिर के होते हुए वापस अयोध्या धाम मंदिर पहुंची। यहां पर मां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।