सी एल गौर रायसेन
श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में नगर के अशोकनगर स्थित श्री हनुमान मंदिर से युवा धर्म प्रेमियों द्वारा हनुमान जी महाराज की विशाल शोभायात्रा शनिवार की शाम को धूमधाम के साथ निकाली गई जिसमें बड़ी तादाद में युवा धर्म प्रेमियों एवं महिलाओं ने अधिक संख्या में भाग लिया। शोभा यात्रा स्वामी विवेकानंद कॉलेज के सामने से होते हुए विद्युत मंडल से वापस होकर सागर मार्ग होते हुए पाटन देव श्री हनुमान मंदिर तक निकाली गई , इसके पश्चात शोभा यात्रा का समापन किया गया।
शोभा यात्रा देर रात तक निकलती रही शोभायात्रा में शामिल धर्म प्रेमी जय जय श्री राम जय जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे शोभा यात्रा में डीजे ढोल के साथ अखाड़े के कलाकार प्रदर्शन करते हुए साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा का जगह-जगह धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया एवं शोभायात्रा में शामिल धर्म प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया।