नवाचार वोट बैंक या आत्मसंतोष का वाहक नहीं समाज को नईं दिशा और दशा देने का उद्देश – नरेंद्र शिवाजी पटेल
बरेली रायसेन। सरकार के साथ आपका सेवक आपके द्वार आपकी सेवा में नमो सरकार इस तरह का नवाचार शुरू किया है जो सीधा जनता से जोडती है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भारकच्छ पहुचे जहां नर्मदा घाट पर पहुंच कर पूजा अर्चना की साथ ही नर्मदा में सफाई अभियान चलाया।
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल 24 घण्टे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भारकच्छ में रुके ओर ग्रामबासियो की समस्याओं को सुन तुरन्त निराकरण किया। नरेंद्र शिवाजी पटेल के इस नवाचार से उदयपुरा विधानसभा की जनता बेहद खुश है ।
बता दें की राज्यमंत्री ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच और सरकारी सेवा का लाभ देने के लिए आपका सेवक आपके द्वार सेवा में नमो सरकार नवाचार शुरू किया । इसके के तहत राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पूरे सरकारी अमले के साथ ग्राम भारकच्छ पहुचे पहले मंत्री नर्मदा घाट पर पहुंच कर पूजा अर्चना की साथ ही नर्मदा में सफाई अभियान चलाया फिर गांव के हर द्वार पर दस्तक दी स्वयं लोगों की समस्या सुनी समझी और मौके पर निराकरण किया।
मंत्री पटेल ने इसके अलावा मंदिर, अस्पताल, स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और हितग्राहियों से भेंट की।राज्यमंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय सहित सभी सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया जहां कमी पाई गईं जल्द ही व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देशित किया।
मंत्री पटेल ने बताया कि यह नवाचार का उद्देश जनता की सेवा करना है मेरा उद्देश्य जनता से सीधा संवाद करना है सरकार की योजनाओ का लाभ वास्तव में उन लोगों को मिल पा रहा है जो इसके असली हकदार हैं इसे जानने के लिऐ में 24घंटे एक गांव में प्रवास करता हूं आगे कहा कि सेवा भाव ही मनुष्य की पहचान बनाती है सेवा भाव मेरे लिए बोट बैंक या आत्मसंतोष का वाहक ही नहीं बल्कि समाज को नई दिशा व दशा देने का उद्देश है। उदयपुरा को एक आदर्श विधान सभा बनाने का लक्ष्य लेकर निकला हूं।