Let’s travel together.

बारिश के दौरान डीपी से उतरे करंट ने ली गाय की जान, बड़ी जनहानि टली

0 53

देवेंद्र तिवारी सांची,रायसेन

सांची से लगभग तीन किलोमीटर दूर ढकना-चपना ग्राम पंचायत के पिपरिया गांव में तेज बारिश के दौरान एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेतों के रास्ते में लगी विद्युत डीपी से करंट जमीन में उतरने लगा। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई ग्रामीण मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था।
ग्रामीणों के अनुसार, जिस रास्ते पर यह डीपी लगी हुई है, वह खेतों में जाने वाला आम मार्ग है, जहां से किसानों और पशुओं का आना-जाना लगा रहता है। बताया गया है कि इस डीपी से खेतों में बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी इस डीपी को खतरनाक बताते हुए विद्युत मंडल को शिकायतें की थीं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
गांव वालों ने यह भी बताया कि डीपी से जमीन तक नंगे तार लटक रहे हैं, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकते हैं। लगातार बारिश के चलते डीपी में नमी आने से करंट जमीन तक उतरने लगा, जिससे वहां चर रही गाय इसकी चपेट में आ गई।
स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप
ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत मंडल के अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडल में बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं, जिससे नए आए कर्मचारी क्षेत्र से अनजान हैं। वहीं, ग्रामीणों का इन कर्मचारियों से परिचय भी नहीं हो पाया है, जिससे संवादहीनता बनी हुई है। ऐसे में लापरवाही से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि बारिश के मौसम में इस तरह के खतरनाक स्थानों पर लगे खंभे और डीपी को हटाया जाए या सुरक्षित किया जाए ताकि कोई बड़ी जनहानि न हो।
इस संबंध में सलामतपुर सांची विद्युत कंपनी के जेई मनीष श्रीवास्तव ने बताया, “हमें करंट से गाय की मौत की सूचना मिली थी। हमने तत्काल लाइनमैन को मौके पर भेजकर आवश्यक सुधार कार्य करवा दिया है। लगातार बारिश के कारण करंट आने की समस्या हुई थी, जिसे ठीक करवा दिया गया है। हमने पहले भी क्षेत्रवासियों से अपील की थी कि बारिश के दौरान बिजली के खंभों व डीपी से दूरी बनाए रखें, और गीले हाथों से बिजली उपकरण न छुएं ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत ढकना चपना सरपंच कोमल सिंह मालवीय ने बताया कि ऐसे अनेक स्थानों पर खुले तार एवं डीपी लगाई गई है हमनें भी मंडल अधिकारियों के संज्ञान में लाये हैं कि ऐसी अप्रिय घटना न घट सके इन्हें सुरक्षित रखा जाये ।तथा मार्ग से डीपी एवं बिजली के खुलेतार हटाये जाने चाहिए जिससे ग्रामीण सुरक्षित रह सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811