मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज रोड में कई जगह गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीवानगंज सोसाइटी के सामने एक साल से गहरा गड्ढा बना हुआ है। बारिश के समय गड्ढे में पानी भर जाता है। इसी गड्ढेे से 20 से 25, गांव के ग्रामीणों को रोज आना-जाना लगा रहता है। बारिश में इस गड्ढे में दलदल का रूप ले लिया है। वहीं रविवार को इसी जगह पर हॉट लगता है बाजार वालों को भी काफी परेशानियों के साथ इस गड्ढे से होकर गुजरना पड़ता है। दीवानगंज में हाट बाजार वाले व्यापारी इसी गड्ढे के सामने रविवार को अपनी दुकान लगाना पड़ती है। अगर कोई गाड़ी वाला तेज निकल जाए तो गंदा पानी दुकान पर उचक जाता है। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ठेकेदार द्वारा अभी तक इस गड्ढे को नहीं भरा गया। ऐसे कई गड्ढे 3: 50 किलोमीटर रोड पर बने हुए हैं। इस गड्ढे में कुछ महीने पहले दो ट्राली गिट्टी ग्राम पंचायत दीवानगंज द्वारा डाल दी गई थी लेकिन गड्ढा फिर से बन गया। इस रोड पर कई गड्ढे ऐसे बने हुए हैं जिनमें पूरे साल पानी भरा रहता है। जो राहगीरो के लिए परेशानी का सबक है।
अंबाडी, सेमरा, दीवानगंज सहित एक दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीण इस तालाब नुमा गड्ढे से होकर गुजरते हैं। तीन गांव के ग्रामीणों का कहना है कि रोड को बने हुए 10 वर्ष गुजर चुके हैं रोड को दोबारा से बने तभी ग्रामीणों को सुविधा मिल सकती है। मोनू साहू, सुरेश साहू ,मनमोहन साहू, छत्रपाल साहू ,अनिल साहू, अरुण सेन,जितेंद्र मीणा यदि का कहना है कि ठेकेदार ने 6 महीने पहले जहां पर डामर था वहां पर डबल से डामरीकरण कर दिया गया। मगर गांव के अंदर जहां पर आरसीसी था उसके गड्ढे नहीं भरे गए, जो अब गड्ढों ने तलाब जैसा बड़ा रूप ले लिया है। हैं। इन गढ़ों में अभी तक कई वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं इसके बावजूद भी गद्दे के मरम्मत का कार्य नहीं हुआ।