सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सांकरा निको।दोन्दे खुर्द में शराब दुकान के खिलाफ जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव में सरपंच सहित सत्ताधारियो को सद्बुद्धि देने सद्बुद्धि यज्ञ किया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम दोन्दे खुर्द के ग्रामीणों अपने गांव में किसी भी कीमत पर शराब दुकान नही खुलने देना चाहते इसके लिए वह लगातार जनांदोलन कर रहे हैं गुरुवार को उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जिसमे संघर्ष समिति के सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामीणों ने एक स्वर में कहां की हमारे गाँव के सरपंच को सद्बुद्धि दो शराब दुकान बंद करो शासन प्रशासन को सद्बुद्धि दो शराब दुकान बंद करो साथ ही संघर्ष समिति को ग्राम दोन्दे खुर्द के बहुसंख्यक समाज , सतनामी समाज ने गाँव मे चल रहे शराब दुकान संचालन बंद कराने के जनांदोलन को अपना खुलकर समर्थन दिया एवं इस आंदोलन को आगे जारी रखने के लिए भी हर संभव सहयोग संघर्ष समिति को दिया ज्ञात रहे कि सतनामी समाज ग्राम दोन्दे खुर्द के नेतृत्व में ही अवैध शराब की बिक्री एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी को गाँव मे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है