– पालकों ने लगाए गंभीर आरोप, केंद्रीय मंत्री व कलेक्टर से की शिकायत
– लिटिल फ्लावर एवं गुरुकुल स्कूल का मामला
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले के गैरतगंज नगर के दो निजी स्कूलों के खिलाफ पालक लामबंद हो गए हैं। यहां संचालित निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एवं कलेक्टर से शिकायत की गई है। नगर के लिटिल फ्लॉवर स्कूल गुरुकुल स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस व अन्य मदों के नाम पर पालकों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत की गई है। पालकों ने स्कूलों के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत में ही निजी स्कूलों ने फीस के नाम पर पालकों से अवैध वसूली शुरू कर दी है वहीं फीस में बढ़ोत्तरी व पुस्तकों के नाम पर शोषण किया जा रहा है। नगर के पालकों ने लिटिल फ्लावर स्कूल प्रबंधन की इस मुद्दे पर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा से शिकायत की है। इसके पहले केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के नगर आगमन पर इसी विषय पर गुरुकुल स्कूल की शिकायत पालकों ने की थी। पालकों का कहना है कि फीस के नाम पर इन स्कूलों द्वारा नए नए कामों की फीस पालकों पर लगाना शुरू कर दिया गया है। नगर के मिशनरी स्कूल लिटिल फ्लावर स्कूल द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है उन्होंने स्पोर्ट्स, स्मार्ट क्लास एवं अन्य मदो के नाम पर पालकों से फीस वसूली शुरू कर दी है। इसके लिए 3 से 5 हज़ार की प्रति छात्र फीस की वसूली की जा रही है। पालकों का आरोप है कि यह गतिविधियां कभी स्कूल में होती ही नहीं हैं, इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन पालकों पर फीस भरने का दबाव बना रहा है। यही नही स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों से अभद्रता की जा रही है। पालक मुकेश धाकड़, अमित कुमार, जितेंद्र मालवीय, मोहसिन सहित अन्य पालकों के बुधवार को स्कूल के इस कृत्य का विरोध किया। जिस पर प्रबंधन ने पालकों की एक नही सुनी।
पालको ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने पालक समिति भी नही बनाई तथा स्कूल की गतिविधियों से पालक हमेशा अनभिज्ञ रहते हैं। जिसके चलते प्रबंधन मनमानी करता है। स्कूल द्वारा गाइडलाइन से हटाकर महंगी कीमत की पुस्तकें खरीदने एवं निश्चित दुकान से खरीदने मजबूर किया जा रहा है। इसी तरह ड्रेस कोड के नाम पर भी हर वर्ष पालकों पर अतिरिक्त बोझ डाला जाता है। गुरुकुल स्कूल में भी बिना सूचना दस प्रतिशत की फीस बढ़ोत्तरी कर डाली है वहीं पुस्तकों के नाम पर भी प्रबंधन शोषण कर रहा है। पालकों ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं अब कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को लिखित शिकायत की है। इस संबंध में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से बात होने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जल्द ही विकासखंड स्तरीय टीम गठित कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।