– हनुमान जयंती 12 अप्रैल पर मंदिर पर भरेगा मेला और होंगे कई कार्यक्रम
– अलीगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा एवं हनुमान जी का अद्भुत प्रदर्शन भी किया जाएगा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के प्राचीन और प्रसिद्ध श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 12 अप्रैल को हनुमान जयंती धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां जोर-जोर से जारी हैं। इसी बीच श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है। 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर यहां विशाल भंडारा और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
इस दौरान जहां पर भजन संध्या में शेखर शेखर आर्ट ग्रुप, अंकित जैन, सिंगर वैशाली रायकवार ज़ी टीवी, सोनी टीवी फ्रेम के द्वारा भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इस भजन संध्या के अलावा रासलीला एवं अद्भुत झांकियां भी होंगी जिसमें अलीगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों द्वारा एवं हनुमान जी का अद्भुत प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम को 6:00 बजे आयोजित किया गया है। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित अरुण शर्मा मंशापूर्ण ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दौरान भक्तों में खासा उत्साह है। हर वर्ष यहां पर मेला आयोजित होता है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशाल भंडारा व भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि शहर के ग्वालियर रोड पर कत्थामिल के सामने प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर है। इस मंदिर से बड़ी संख्या में भक्तगणों व लोगों की आस्था जुड़ी है।