सुरेंद्र जैन धरसींवा
सांकरा सिमगा सिक्स लाइन पर मोहदी ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन की टक्कर से वाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
धरसींवा पुलिस के मुताबिक मृत्तक उज्जवल ठाकुर पिता राजेश कुमार ठाकर उम्र 22 साल तिल्दा की किसी फेक्ट्री में काम करता था वह रोजाना की तरह रायपुर से तिल्दा जा रहा था तभी मोहदी ओवर ब्रिज़ के ऊपर अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारते हुए फरार हो गया जिससे उसे सर सहित शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटें आई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर उसे अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861