– सिरसोदा गाँव के अंधे मोड़ पर हुई थी कार बाईक दुर्घटना
-ब्लेक स्पाट बना सिरसोदा मोड़,अभी तक 11 लोगो की सड़क हादसे में गई जान
रायसेन। कल देवनगर के समीप ग्राम सिरसोदा में एक तेज रफ़्तार बुलेरो जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार कि थी।इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर श्रवण मीणा की मौत हो कि थी। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हे।गंभीर घायल दोनों युवको के नाम अनिकेत और रोहित मीणा को रायसेन जिला अस्पाल लाया गया था जहां से उन्हे भोपाल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान इस दोनो युवकों की भी भोपाल में मौत हो गई। तीनो मृतक युवक आपस में रिश्तेदार थे।और नकतरा गाँव के रहने बाले थे। यह तीनो ही युवक पल्सर मोटरसाइकिल से छीद मंदिर बरेली से दर्शन करके बापस लौट रहे थे।इस बीच तेज रफ्तार बुलेरो ने ग्राम सिरसोदा के पास मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी थी।
उल्लेखनीय हे की सिरसोदा के पास जिस अंधे मोड़ पर यह दुर्घटना हुई वह ब्लाइड स्पॉट हे। जनवरी से अभी तक इस के पास 11 मोते हो चुकी हे।