रायसेन।सेंट्रल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) रायसेन में बीपीएल हितग्राहियों हेतु चल रहे 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक भोपाल से मार्केटिंग प्रबंधक सुनील सोन्हिया ने व्याख्यान दिया।
श्री सोन्हिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जब आप बैंक से लोन लेने जाएं तो आपको अपने व्यवसाय के बारे मे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जैसे आप कंप्यूटर क्लास खोलना चाहते हैं तो कंप्यूटर की कितनी लागत आएगी, दुकान का किराया, बिजली का बिल , सीखने वालों से कितनी फीस लेंगे , लोन की किस्त कैसे भरेंगे इत्यादि जानकारी के साथ ही आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करें इस अवसर पर ट्रेनर वर्षा मिश्रा ने पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट पर अपनी स्पीच दी
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में आर सेटी डायरेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण आवासीय एवं निशुल्क है जिसमें रहने एवं खाने पीने की सुविधा पूर्णता निशुल्क रहती है। उक्त प्रशिक्षण कंप्यूटर विशेषज्ञ द्वारा दिया जा रहा है इस कोर्स को करने के बाद रोज़गार के पर्याप्त अवसर हैं
संकाय सदस्य सुधा मेम एवं अनिता मेम ने सुनील सोन्हिया एवं वर्षा मिश्रा का आभार व्यक्त किया।